Varanasi News: 108 किलो अष्टधातु की मां गंगा की प्रतिमा की उतारी आरती, 151 लीटर से हुआ दुग्धाभिषेक

Varanasi News: कार्तिक पूर्णिमा की संध्या पर प्राचीन दशाश्वमेध घाट दीपों और रंग-बिरंगी रोशनी की आभा से दमक उठा। मां गंगा की 108 किलोग्राम की अष्टधातु की प्रतिमा की आरती उतारी गई। 151 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया। इसके साथ ही मां गंगा की महाआरती में 21 बटुकों और 21 रिद्धि-सिद्धियों ने वेद मंत्रों के संग आराधना की, जबकि 21 बेटियों के नेतृत्व में दीप जलाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। बुधवार को गंगा आरती की भव्यता और दिव्यता एक बार फिर दुनिया को मंत्रमुग्ध कर गई। प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से देव दीपावली महोत्सव में गंगा तट दीपों की दपदप, विद्युत झालरों की जगमग, सुरों की खनक और आतिशबाजी की चमक से स्वर्गिक आभा बिखेरता नजर आया। गोधूलि बेला में जैसे ही घाट पर हजारों दीप जल उठे, तो ऐसा लगा मानो सुरसरि स्वयं दीपों का चंद्रहार धारण कर धरती पर उतर आई हों। पहलगाम के शहीदों की स्मृति और ऑपरेशन सिंदूर के शूरवीरों को समर्पित देव दीपावली के दौरान गगनभेदी 'हर हर महादेव' और 'हर हर गंगे' के जयघोष के बीच मां गंगा की आरती ने हर दर्शक के मन को भावविभोर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 23:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Varanasi



Varanasi News: 108 किलो अष्टधातु की मां गंगा की प्रतिमा की उतारी आरती, 151 लीटर से हुआ दुग्धाभिषेक #CityStates #Varanasi #SubahSamachar