Varanasi News: वाराणसी में होंगी 496 सामूहिक शादियां, हर जोड़े पर होंगे एक लाख खर्च; जानें तारीख
Varanasi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बार तमाम बदलाव के बीच जिले में 496 जोड़ें सात फेरे लेंगे। उनको शादी के पहले अंगूठा लगाना होगा। हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च होगा। उनको कंबल, गद्दा, वाटर केन, कढ़ाई, आयरन प्रेस सहित 25 तरह के गृहस्थी की सामग्री दी जाएगी। आठों ब्लाॅको से जोड़ों ने शादी के लिए आवेदन किए हैं। चिरईगांव के सबसे अधिक 82 हैं। 27 से 30 नवंबर तक शादी होगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से अप्रैल से जून तक 396 शादियां हो चुकी हैं। दूसरे चरण में सामूहिक विवाह की तैयारी शुरू हो गई है। सामूहिक विवाह योजना में बदलाव किए गए हैं। समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दूबे ने बताया कि हर ब्लाकों से 496 आवेदन आए हैं। उनका सत्यापन चल रहा है। दो-तीन दिनों में हो जाएगा। लक्ष्य से अधिक आवेदन आए हैं। मगर, उनके आवेदन सही मिले तो सभी की शादी हो जाएगी। जिले में 765 शादी के लक्ष्य हैं। बताया कि इस बार एक लाख रुपये हर जोड़े पर खर्च होंगे। कन्या के खाते में 60 हजार रुपये भेजे जाएंगे। 25 हजार में उपहार की सामग्री तथा 15 हजार रुपये आयोजन की व्यवस्था पर खर्च होगी। गिरीशचंद्र दूबे ने बताया कि उपहार की सामग्री के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। आराजीलाइन से 64, बड़ागांव से 47, चिरईगांव से 82, चोलापुर से 63, हरहुआ से 61, काशी विद्यापीठ से 42, पिंडरा से 79 और सेवापुरी से 58 आवेदन आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 23:20 IST
Varanasi News: वाराणसी में होंगी 496 सामूहिक शादियां, हर जोड़े पर होंगे एक लाख खर्च; जानें तारीख #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
