Varanasi News: शिवपुर में 29 दिन में 14 चोरी, खुलासा एक भी नहीं; बड़ागांव थाने में दर्ज नहीं होता मुकदमा

Varanasi News: ठंड आते शहर से लेकर ग्रामीण तक चोरों के निशाने पर नई कॉलोनियों के मकान और दुकान हैं। चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्र में मंदिरों को भी चोर छोड़ नहीं रहे हैं। सीसी कैमरों की कमी और पुलिस की ढिलाई से चोरी बढ़ रही है। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का भी कमिश्नेरट पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। वरुणा जोन के शिवपुर थाना क्षेत्र में 29 दिन में 14 चोरी की घटनाएं हुईं। खुलासा एक का भी हुआ। गोमती जोन के बड़ागांव, सिंधोरा, कपसेठी, जंसा, राजातालाब का भी यही हाल है। बड़ागांव में तो चोरी का मुकदमा भी दर्ज नहीं हाेता है। पीड़ितों को थाने के चक्कर कटवाए जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: शिवपुर में 29 दिन में 14 चोरी, खुलासा एक भी नहीं; बड़ागांव थाने में दर्ज नहीं होता मुकदमा #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar