Varanasi News: दो महीने में आवारा कुत्तों पर लगाम लगाएगा नगर निगम, साढ़े चार घंटे चली सदन की बैठक में लगी मुहर
वाराणसी नगर निगम आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की कार्ययोजना दो महीने में तैयार कराएगा। इस पर मेयर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में रविवार को टाउनहॉल में हुई नगर निगम सदन की बैठक में मुहर लगा दी गई। समस्या उठाने वाले पार्षदों को सही जानकारी न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर भी सहमति बनी है। रविवार की दोपहर 12:15 बजे से सदन की बैठक की कार्यवाही शुरू हुई जो शाम 4:45 बजे तक चलती रही। साढ़े चार घंटे चली बैठक में पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने प्रस्ताव दिया कि आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। पालतू कुत्तों का पंजीकरण भी अनिवार्य किया गया है फिर भी मनमानी की जा रही है। अब तक शहर के 253 लोगों ने ही पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराया है जबकि 5000 से ज्यादा कुत्तों को पाला गया है। इस पर मेयर ने दो महीने यानी 17 अक्तूबर तक सभी पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने और आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने को कहा। मेयर ने कहा कि सारा ध्यान आवारा कुत्तों की संख्या कम करने पर है। बड़ालालपुर में सेंटर बनकर तैयार है। जल्द ही कुत्तों की नसबंदी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 10:05 IST
Varanasi News: दो महीने में आवारा कुत्तों पर लगाम लगाएगा नगर निगम, साढ़े चार घंटे चली सदन की बैठक में लगी मुहर #CityStates #Varanasi #VaranasiMunicipalCorporation #VaranasiNews #Dogs #SubahSamachar