Varanasi Crime: वाराणसी में दो बच्चियों से दुष्कर्म का प्रयास, दोनों आरोपी अरेस्ट; मुंह दबाकर ले गया था हैवान
वाराणसी के जैतपुरा थानान्तर्गत आगागंज मुहल्ले में सात वर्षीय बालिका के साथ क्षेत्र के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के शोर मचाने पर युवक ने बालिका को यह कहकर छोड़ दिया कि अगर इस बात की जानकारी किसी को हुई तो जान मार दूंगा। घटना के बाद डरी और सहमी बालिका घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि मैं बिस्किट लेने के लिए मुहल्ले के एक दुकान पर गई थी। उसी समय युवक भी पहुंच गया। बिस्किट लेकर घर लौटते समय युवक ने बच्ची का मुंह दबा कर पड़ोसी के मकान में ले गया। यहां उससे गंदी हरकत करने लगा। बच्ची अपनी रक्षा के लिए शोर मचाने लगी। बच्ची के शोर मचाने से युवक डर गया और पीड़िता को छोड़ते समय धमकी भी दी कहा कि घर जाकर मेरी हरकत के बारे में कुछ बताओगी तो दूसरी बार पकड़ कर तुमको जान से मार दूंगा।यह बात सुन बच्ची घटना स्थल से भाग कर घर पहुंची और माता-पिता से आप बीती बताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:54 IST
Varanasi Crime: वाराणसी में दो बच्चियों से दुष्कर्म का प्रयास, दोनों आरोपी अरेस्ट; मुंह दबाकर ले गया था हैवान #Crime #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar