UP: वाराणसी एयरपोर्ट...इंडिगो एयरलाइंस की सभी 22 उड़ानें रद्द, तीन हजार यात्री परेशान; 80 फीसदी टिकट निरस्त

Babatpur Airport Varanasi: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर से आने-जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सभी 22 उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं। इससे तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। नाराज यात्रियों ने बोर्डिंग काउंटर और एयरपोर्ट परिसर में हंगामा भी किया। उनका आरोप था कि विमानन कंपनी की तरफ से उड़ानें रद्द किए जाने की सूचना नहीं दी गई थी। किराये का रिफंड भी नहीं मिल पा रहा है। सटीक जानकारी देने वाला कोई नहीं है। यात्रियों को फंसाकर रखा गया है। दूसरी तरफ, विमानन कंपनी की तरफ से उड़ानें रद्द किए जाने का कारण परिचालन संबंधी बताया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की पुणे, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बंगलूरू, चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, खजुराहो और हिंडन सहित देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए जाने और वाली उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। इसकी सूचना मेसेज से यात्रियों को नहीं दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 23:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वाराणसी एयरपोर्ट...इंडिगो एयरलाइंस की सभी 22 उड़ानें रद्द, तीन हजार यात्री परेशान; 80 फीसदी टिकट निरस्त #CityStates #Varanasi #BabatpurAirport #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar