Roorkee News: लखनऊ-सहारनपुर के बीच चलेगी वंदेभारत, रुड़की में भी होगा ठहराव

रुड़कीवासियों के लिए अब सहारनपुर, मुरादाबाद और लखनऊ का सफर सुहावना होगा। रेलवे ने लखनऊ से सहारनपुर के मध्य नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन को रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है।रेलवे की ओर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इनमें से लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलेगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर को लखनऊ से सहारनपुर के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। लखनऊ से सुबह 8ः05 पर रवाना होकर वंदे भारत सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। ट्रेन के रुड़की पहुंचने का समय दोपहर 2ः45 निर्धारित किया गया है। ट्रेन का नियमित संचालन होने से रुड़की क्षेत्रवासियों को सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद होते हुए लखनऊ तक सफर करने में सुविधा होगी। इसके साथ ही रेलवे ने बनारस और खजुराहो के मध्य भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: लखनऊ-सहारनपुर के बीच चलेगी वंदेभारत, रुड़की में भी होगा ठहराव #VandeBharatWillRunBetweenLucknowAndSaharanpur #ThereWillBeAHaltAtRoorkeeAlso #SubahSamachar