Vande Bharat : छिवकी में बनारस-खजुराहो वंदेभारत का जोरदार स्वागत, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
छिवकी रेलवे स्टेशन को पहली और संगम नगरी को पांचवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात शनिवार को मिल गई। बनारस-खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का छिवकी रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य तमाम लोग मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने यहां से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। पीएम मोदी ने आठ कोच की गाड़ी संख्या 02582 बनारस-खजुराहो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर बनारस से रवाना किया। विंध्याचल रुकते हुए सुबह 11:05-11:10 बजे ट्रेन प्रयागराज छिवकी पहुंची। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच नई वंदे भारत का स्टेशन पर स्वागत किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:58 IST
Vande Bharat : छिवकी में बनारस-खजुराहो वंदेभारत का जोरदार स्वागत, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना #CityStates #Prayagraj #VaranasiKhajurahoVandeBharat #VandeBharatTrain #PmModiNews #SubahSamachar
