Bihar News: 'यह हमारा बच्चा नहीं', हाजीपुर में नवजात बच्चा गायब, परिवार ने किया हंगामा

वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल में नवजात बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है। शनिवार की देर रात बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी पंकज राय की पत्नी मनीषा कुमारी ने 7 महीने के समय पर अपने बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टर की सलाह पर नवजात बच्चे को पिको वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। परिवार ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बच्चे को देखने जब वार्ड में पहुंचा तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चा ठीक है। लेकिन सोमवार सुबह जब परिवार ने पुनः बच्चे को देखने का प्रयास किया, तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चा मृत हो चुका है। इस पर परिवार ने संदेह जताते हुए कहा कि यह उनका बच्चा नहीं है। उन्होंने बताया कि जन्म के समय बच्चा लगभग 1 किलो था, जबकि वार्ड में दिखाया गया बच्चा 1 किलो 200 ग्राम का था। पढ़ें:'अगर 65 लाख वोट फर्जी तो केंद्र सरकार भी फर्जी', राजद नेता ने कसा तंज; कांग्रेस को लेकर भी बोले परिवार के हंगामा करने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और भर्ती रजिस्टर की भी जांच की, जिसमें नवजात बच्चे का नाम दर्ज नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर नवजात बच्चे को गायब करने का आरोप लगाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: 'यह हमारा बच्चा नहीं', हाजीपुर में नवजात बच्चा गायब, परिवार ने किया हंगामा #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar