Bihar News: युवक की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल टूटने के विवाद में एक साल बाद की हत्या

वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में 2 नवंबर को पहाड़पुर पूर्वी गांव से लापता हुए युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, शव को दफनाने में प्रयुक्त कुदाल और मृतक मोहन कुमार का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह एक साल पुरानी रंजिश थी। इस संबंध में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक मोहन और मुख्य आरोपी राजा पहले दिल्ली में साथ काम करते थे। वहीं पर मोबाइल फोन टूटने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि मोहन ने राजा की पिटाई कर दी थी। इस घटना को लेकर राजा नाराज था और उसने बदला लेने की ठान ली थी। पढे़ं:समस्तीपुर के पंकज कुमार की दर्दनाक मौत, रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने गए थे तभी हुआ विस्फोट छठ पर्व पर जब मोहन अपने घर आया, तो राजा ने उसे पार्टी के बहाने मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद राजा अपने ममेरे भाई विकास के साथ मिलकर मोहन को घर से लगभग एक किलोमीटर दूर ले गया, जहां दोनों ने रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को वहीं जमीन में दफना दिया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी राजा का ममेरा भाई विकास लखीसराय का रहने वाला है। उसके खिलाफ गुजरात में भी हत्या का एक मामला दर्ज है। वह गुजरात पुलिस से बचने के लिए जुड़ावनपुर में छिपकर रह रहा था। गौरतलब है कि 2 नवंबर को मोहन के लापता होने की सूचना दी गई थी और 7 नवंबर को उसका शव जमीन के अंदर से बरामद हुआ। इस मामले में जांच में लापरवाही बरतने पर एसपी ने जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: युवक की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल टूटने के विवाद में एक साल बाद की हत्या #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #HindiNews #BiharNews #VaishaliNews #VaishaliViralNews #VaishaliHindiNews #VaishaliLatestNews #SubahSamachar