Bihar News : वैशाली में किसान की हत्या, पड़ोसियों से हुआ था विवाद, चाकू गोदकर मार डाला

वैशाली जिला के बरांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आंधरवारा गांव में बच्चों के खेलने के विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई। इस बार अंजाम किसान के पड़ोसियों ने दी। मामूली विवाद की लेकर पड़ोसियों ने किसान के मुंह में चाकू मारकर हत्या कर दिया है। मृतक आंधरवारा गांव निवासी स्व देवेंद्र राम के पुत्र विश्वनाथ राम (50) थे। वह दो भाई में बड़े था। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। किसान अपने पीछे सात बेटी और दो बेटे छोड़ कर चले गए। बताया जा रहा है मृत किसान के बच्चे और पड़ोसी भजन राम, जगदीश राम के परिवार से बच्चों के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों परिवार के बीच गाली गलौज से पुरा मामला शुरू हुआ था। जिसको लेकर जब विश्वनाथ राम ने विरोध किया तो जगदीश राम के पत्नी ने विश्वनाथ राम के मुंह में चाकू मारकर दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि, परिजन तुरंत घायल समझ कर सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, मौत की सूचना मिलते ही बरांटी थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए। पुलिस ने परिवारवालों से मामले की जानकारी ली। और,शव को अपने कब्जे में ले लिया और कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम में भेज दिया। इधर, मृत किसान के मां मनुआ देवी ने कहा कि बारिश के कारण गेहूं का बोझा खलिहान से घर ला रहा था इसी दौरान बच्चे को लेकर विवाद हुई थी और वो लोग गाली गलौज करने लगे जब मेरा बेटा गाली गलौज करने से मना किया तो मुंह और गर्दन के पास ताबड़तोड़ चाकू मार दिया है जिससे मौत हो गई है। थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण एक व्यक्ति की हत्या हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम में भेज दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : वैशाली में किसान की हत्या, पड़ोसियों से हुआ था विवाद, चाकू गोदकर मार डाला #CityStates #Muzaffarpur #HajipurNewsToday #VaishaliTodayNews #HindiNews #BiharNews #SubahSamachar