Bihar News: 'मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया', गंगा नदी में नाव डूबी, एक बचा, तीन लोग अब भी लापता
वैशाली जिले में एक दर्दनाक हादसे में गंगा नदी में एक नाव डूब गई। इस नाव पर चार लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं। यह हादसा बिदुपुर थाना क्षेत्र के जिमदारी गंगा घाट के पास मंगलवार देर रात करीब 10 बजे हुआ। लापता लोगों में देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी निवासी 30 वर्षीय शंभु कुमार शामिल हैं। वे अपने दोस्त राजकुमार के ससुराल मोहनपुर डियर से लौट रहे थे। शंभु अपने पिता स्वर्गीय परम साह के तीन बेटों में सबसे छोटे और अविवाहित थे। हादसे में राजकुमार को सुरक्षित बचा लिया गया है। लापता अन्य दो लोग महनार थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय नाविकों ने गमछा फेंककर राजकुमार को नदी से बाहर निकाल लिया। हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बिदुपुर थाना पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनीष भारद्वाज मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। BDO मनीष भारद्वाज ने बताया कि SDRF टीम को तुरंत सूचना दी गई है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। बचाए गए राजकुमार ने बताया कि जब नाव किनारे से करीब 59 फीट दूर थी, तभी नाविक ने नाव को तेज धार की ओर मोड़ दिया, जिससे नाव अचानक पलट गई और गंगा में डूब गई। राजकुमार ने निर्माणाधीन पीपा पुल के ड्रम को पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। करीब आधे घंटे बाद लोगों ने पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। ये भी पढ़ें:ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी राजकुमार ने बताया कि नाव डूबते समय उनका दोस्त शंभु मदद के लिए चिल्ला रहा था, “मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया…” इसके बाद उसकी आवाज बंद हो गई। राजकुमार ने बताया कि शंभु तेज धार में बह गया और ड्रम तक नहीं पहुंच पाया। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों नाविक महनार के ही रहने वाले थे और अपने घर जाने के लिए उसी नाव से गंगा पार कर रहे थे। बिदुपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि नाव डूबने का सटीक लोकेशन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार तीन लोग गंगा में डूबे हैं। SDRF की टीम गोताखोरों के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। प्रशासन ने आसपास के ग्रामीणों से भी बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:21 IST
Bihar News: 'मैं जा रहा हूं, आप बचिए भैया', गंगा नदी में नाव डूबी, एक बचा, तीन लोग अब भी लापता #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #HindiNews #SubahSamachar
