Una News: वाद-विवाद में वैदेही शर्मा प्रथम

संवाद न्यूज एजेंसी बंगाणा (ऊना)। अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में शनिवार से दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिभा खोज दर्पण 2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक प्रो. अनु लखनपाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन वैदेही शर्मा और तनु ठाकुर ने किया। पहले दिन वाद-विवाद, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। वाद-विवाद में वैदेही शर्मा प्रथम, तनु ठाकुर द्वितीय और दीक्षा शर्मा तृतीय रही। भाषण में किरण कनेत प्रथम, रिया शर्मा द्वितीय और कल्पना तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा होती है, जिसे मंच की आवश्यकता होती है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्य रेखा शर्मा, अन्य संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: वाद-विवाद में वैदेही शर्मा प्रथम #VaidehiSharmaFirstInDebate #SubahSamachar