Deoria News: वैक्सीन की बूस्टर डोज से खुलेगी विदेश जाने की राह

वैक्सीन की बूस्टर डोज से खुलेगी विदेश जाने की राहजिले को 15 हजार पांच सौ डोज मिली, दो दिन करना पड़ेगा इंतजार, 21 से होगा टीकाकरणसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। जनपद में कोरोना के टीके नहीं होने से लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से निराश लौटना पड़ रहा है। वहीं, बूस्टर डोज नहीं लग पाने के कारण विदेश जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की ये समस्याएं जल्द ही खत्म होने वाली हैं। अब उनके विदेश जाने की राह भी खुल जाएगी। कारण यह कि जनपद को वैक्सीन की 15 हजार 500 डोज उपलब्ध हो गई है। दो दिन बाद वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा। सितंबर माह के लक्ष्य सापेक्ष अब तक 51.87 प्रतिशत को बूस्टर डोज लगी है। जनपद में वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज को लेकर लोग परेशान हैं। दिसंबर माह के बाद से वैक्सीनेशन का कार्य ठप है। सभी केंद्र सूने पड़े हैं। वहां तैनात कर्मचारी बैठकर समय बिताने को मजबूर हैं। विदेश जाने वालों के लिए यह डोज लगवानी आवश्यक है। बिना इसके प्रमाणपत्र के उन्हें जाने की अनुमति नहीं है। कुछ को एयरपोर्ट से लौटना पड़ रहा है। इनमें अधिकांश युवा हैं। प्रदेश स्तर से जनपद को कोविशील्ड की 15,500 डोज उपलब्ध कराई गई है। स्टेट वैक्सीन स्टोर लखनऊ से वाहन द्वारा जिला वैक्सीन स्टोर में बुधवार को वैक्सीन की डोज पहुंच गई है। माह सितंबर तक के लक्ष्य 18,73,720 के सापेक्ष 9,71,912 को ही बूस्टर डोज लगी है जबकि 9,01,808 की बूस्टर डोज ड्यू है। इतने लोगों को लगी है वैक्सीनदेवरिया। जिले में कोविड वैक्सीनेशन में 18 वर्ष से अधिक के लक्ष्य 22,90,231 के सापेक्ष 23,16,472 को प्रथम व 23,31,483 लोगों को द्वितीय डोज लगी है। इसमें 9,71,912 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। 15 से 17 वर्ष के लक्ष्य 2,17,497 के सापेक्ष 2,33,595 को प्रथम व 2,24,798 को द्वितीय तथा 12 से 14 वर्ष के लक्ष्य 1,31,355 के सापेक्ष 1,45,704 को प्रथम व 1,31,820 को द्वितीय डोज लगी है। फोटोमर्चेंट नेवी में सीमैन के पद पर हूं। नौकरी पर जाने के लिए बूस्टर डोज लगनी जरूरी है। इसके लिए सलेमपुर, खुखुंदू, जिला अस्पताल का पंद्रह से चक्कर लगा रहा हूं। न लगने की वजह से नहीं जा पा रहा हूं। -संदीप कुमार चौहान, महराजपुर, खुखुंदू- फोटोनौकरी के लिए दुबई जाना है। किसी तरह पासपोर्ट बनाया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह वीजा आया है। विदेश जाने के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए परेशान हूं। हर जगह समाप्त हो गई है।आनंद गुप्ता, पड़री झिल्ली पार- फोटोघर की हालत बेहतर करने के लिए शारजाह (दुबई) में नौकरी के लिए जाना है। वीजा आ गया है। जल्द जाना है, लेकिन एक सप्ताह से बूस्टर डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर काट रहा हूं। कहीं नहीं लग रही है।-आयुष बरनवाल, महत्थापार, सलेमपुरकोटजनपद में साढ़े पंद्रह हजार डोज वैक्सीन आई है। 21 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जाएगी। अभी नियमित विशेष टीकाकरण अभियान 20 जनवरी तक चलेगा। -डॉ. सुरेंद्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Vaccination from 21



Deoria News: वैक्सीन की बूस्टर डोज से खुलेगी विदेश जाने की राह #VaccinationFrom21 #SubahSamachar