Hamirpur (Himachal) News: विकास कार्यों पर हावी रिक्त अधिकारियों के पद
सुजानपुर(हमीरपुर)। उपमंडल सुजानपुर में रिक्त अधिकारियों के पद विकास कार्यों पर हावी हो रहे हैं। शहर से लेकर उपमंडल स्तर पर स्थायी अधिकारी न होने से लोगों को कार्य करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर शहर में एक माह से कार्यकारी अधिकारी जबकि डेढ़ माह से उपमंडलाधिकारी का पद रिक्त है। दोनों पदों पर सरकार की ओर से प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है ताकि कागजी कार्रवाई को पूरा किया जा सके। स्थायी नियुक्ति को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिससे शहर से लेकर उपमंडल स्तर होने वाले विकास कार्य अधर में लटके हैं। लोगों में रमेश कुमार, मदन, गोपाल, प्रदीप वालिया, अनीता देवी, संजय, रोशनी देवी आदि ने कहा कि उपमंडल सुजानपुर में विकास कार्य रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्तरीय होली मेले के बीच सरकार की ओर से एसडीएम का तबादला कर दिया गया। जिसके बाद हमीरपुर के एसडीएम को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत कार्यकारी अधिकारी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के एक माह बाद नगर परिषद नादौन के कार्यकारी अधिकारी को सुजानपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एक साथ दो पदों पर अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अधिकारी फील्ड में कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है। सुजानपुर में रिक्त एसडीएम और कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष रखा है। शीघ्र ही रिक्त पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति करवाई जाएगी ताकि विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न न हो। -कैप्टन रणजीत सिंह, विधायक सुजानपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 18:49 IST
Hamirpur (Himachal) News: विकास कार्यों पर हावी रिक्त अधिकारियों के पद #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar