Uttarkashi: तेलगाड के मुहाने के पास भूस्खलन से बनीं दो झीलें, सेना के ड्रोन से हुआ खुलासा, भविष्य के लिए खतरा
हर्षिल की तेलगाड के मुहाने के पास बृहस्पतिवार को हुए भूस्खलन के कारण दो छोटी-छोटी झीलें बन गई हैं। इस बात का खुलासा भारतीय सेना द्वारा उच्च तकनीक वाले ड्रोन से ली गई तस्वीरों में हुआ है। हालांकि इन झीलों का आकार अभी बहुत बड़ा नहीं है लेकिन ये भविष्य में खतरे का कारण बन सकती हैं। बृहस्पतिवार को हुए भूस्खलन की जोरदार आवाज सुनकर हर्षिल और आस-पास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई थी। मलबा और बड़े बोल्डर आने से तेलगाड का बहाव भी कम हो गया था। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन खराब मौसम के कारण वे सफल नहीं हो पाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:47 IST
Uttarkashi: तेलगाड के मुहाने के पास भूस्खलन से बनीं दो झीलें, सेना के ड्रोन से हुआ खुलासा, भविष्य के लिए खतरा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #Landslide #DroneSurveillance #River #Lake #SubahSamachar