Uttarkashi Flood Rescue Operation Live: फिर तबाही मचा सकती है खीरगंगा...मुहाने पर जमा है 15 फीट मलबा
धराली में खोजबीन, रेस्क्यू अभियान जारी है।एनडीआरएफ की ओर से धराली में मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का प्रयोग किया जा रहा है। इससे इलेक्ट्रिकल डिटेक्टर वेब किसी मलबे में करीब 40 मीटर नीचे तक दबे किसी भी तत्व की जानकारी बताता है।इसमें मंगलवार को दो खच्चरों और एक गाय के शव मिले हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र को चार सेक्टर में बांट कर मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। इसमें दो सेक्टर में एनडीआरएफ और दो में एसडीआरएफ की ओर से कार्य किया जा रहा है।शासन ने आपदा के कारणों के अध्ययन के लिए विशेषज्ञों की जो टीमें बनाई थीं, वह भी पहुंच गई हैं। कई जगह मैन्युअली खोदाई भी की गई। जीपीआर से मिले संकेतों पर खुदाई की जा रही एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला ने बताया कि इसकी मदद से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे यह जानकारी मिली है कि धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्र में करीब आठ से 10 फीट नीचे होटल और लोग दबे हुए हैं। कुछ स्थानों पर जीपीआर से मिले संकेतों पर खुदाई की जा रही है। इससे पूर्व बुधवार कोमौसम साफ होने के बाद 11 बजे से हेलिकॉप्टर उड़ान भर सके। धराली में संचार सेवा बुधवार को भी दिनभर ठप रही। इसके अलावा अब दो चिनूक और एक एमआई हेलिकॉप्टर धरासू व चिन्यालीसौड़ में तैनात करने का फैसला लिया गया है। साथ ही एक एएलएच हेलिकाप्टर भी पहुंच गया है। वहीं, शासन ने आपदा के कारणों के अध्ययन के लिए विशेषज्ञों की जो टीमें बनाई थीं, वह भी पहुंच गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 11:19 IST
Uttarkashi Flood Rescue Operation Live: फिर तबाही मचा सकती है खीरगंगा...मुहाने पर जमा है 15 फीट मलबा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #Disaster #UttarakhandDisaster #UttarkashiDisaster #UttarkashiFlood #UttarkashiFloodRescue #UttarkashiRescueOperation #SubahSamachar