Uttarkashi Dharali Cloudburst Live: मौसम खुला, हेली रेस्क्यू हुआ शुरू, अंतिम चरण में वैली ब्रिज निर्माण कार्य

उत्तरकाशी धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज छठा दिन है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह सेहेली से रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है। हर्षिल घाटी में मौसम खराब होने से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सेना के हेलिकॉप्टर आज सुबह से उड़ान नहीं भर सके हैं। शनिवार कोधराली आपदा के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोग और निकाले गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरी सहायता की घोषणा की है। सर्च ऑपरेशन को और मजबूती देने के लिए हैदराबाद से जीपीआर रडार पहुंचाया गया है। इससे मलबे के भीतर दबे लोगों को खोजना आसान होगा। पुनर्वास व आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिंदगियों की तलाश 49 अन्य की तलाश की जा रही है। प्रभावित इलाकों में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन ड्रोन और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हैं। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi Dharali Cloudburst Live: मौसम खुला, हेली रेस्क्यू हुआ शुरू, अंतिम चरण में वैली ब्रिज निर्माण कार्य #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #DharaliDisaster #UttarkashiFlashFlood #UttarakhandDisasterNews #DharaliRescueOperation #UttarakhandReliefCompensation #UttarkashiTragedyUpdate #SubahSamachar