उत्तराखंड में 'व्हाइट कर्फ्यू': चमोली के 47 गांव बर्फ से ढके, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, जोखिम भरा हुआ सफर

उत्तराखंड में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद व्हाइट कर्फ्यू लग गया है। पहाड़ों में सफर खतरों से भरा हो गया है। एक तरफ जहां गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद हैं तो वहीं, चमोली जिले के 47 गांव बर्फ से ढक गए हैं। Snowfall In Mussoorie:बर्फबारी के बाद चांदी सी दमकी पहाड़ों की रानी, खूबसूरत तस्वीरें देखकर आना चाहेंगे यहां बृहस्पतिवार रात को मौसम के करवट बदलते ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है जबकि निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं ताजा बर्फबारी के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। उधर, चमोली बर्फ से चमोली जिले में चमोली-मंडल-चोपता हाईवे कांचुलाखर्क से चोपता तक बर्फ से ढक गया है, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। मंडल में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की नर्सरी तक बर्फ जम गई है। घाट- ल्वाणी- रामणी मोटर मार्ग पर भी जगह-जगह बर्फ जमने से वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। मौसम में आए बदलाव से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, सुक्की, जानकीचट्टी, खरसाली आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तराखंड में 'व्हाइट कर्फ्यू': चमोली के 47 गांव बर्फ से ढके, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, जोखिम भरा हुआ सफर #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #WeatherUpdate #UttarakhandWeather #Snowfall #UttarakhandTourists #Lci1 #SnowfallInUttarakhand #SubahSamachar