Weather Alert: फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए बंद, हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रियों को भी घांघरिया में रोका
मौसम के अलर्ट के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आजबंद रही। वहीं,हेमकुंड साहिब की यात्रा को भी घांघरिया में रोका गया है। घांघरिया के चौकी प्रभारी अमनदीप ने बताया कि घांघरिया में 200 से अधिक श्रद्धालुओंको रोका गया है। जिले में 15 अगस्त तक सभी ट्रैकिंग रूटों की आवाजाही बंद की हुई है। Uttarakhand Weather:ऑरेंज अलर्टपहाड़ से मैदान तक तेज बारिश, कई जगह हाईवे बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:33 IST
Weather Alert: फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए बंद, हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रियों को भी घांघरिया में रोका #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeather #Rainfall #ValleyOfFlowers #TrekkingRoute #WeatherAlert #SubahSamachar