Uttarakhand Weather: दो-तीन दिन में रातें होंगी और सर्द, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया 19 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
भले उत्तराखंड में दिन में खिल रही चटक धूप से ठंड का अहसास कम हो रहा हो, लेकिन आने वाले दो-तीन दिन में प्रदेश भर की रातें सर्द होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि 19 नवंबर तक प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा। ये भी पढ़ेंUttarakhand:चारधाम यात्रा अब 12 दिन और चलेगी, 25 नवंबर को शीतकालीन के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट बीते कुछ दिनों से दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री की गिरावट होने से रातें सर्द होने लगी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी। हालांकि फिलहाल बारिश की इस सप्ताह कोई संभावना नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 05:06 IST
Uttarakhand Weather: दो-तीन दिन में रातें होंगी और सर्द, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया 19 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeatherNews #Weather #UttarakhandNews #SubahSamachar
