Uttarakhand Weather: बारिश न होने से सता रही सूखी ठंड; अगले एक हफ्ते जानिए कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में बारिश न होने की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले कुछ समय तक प्रदेश भर में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। पोस्ट मानसून की बारिश न होने की वजह से दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम ठंड बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है। अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते दिन के समय ठंड का एहसास होने लगा है, जबकि रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते ठंड हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 26 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा बारिश की बात करें तो अकेले दून में नवंबर के महीने औसतन 9.5 एमएम बारिश होती है। लेकिन अभी तक यह आंकड़ा शून्य है। ऐसे ही प्रदेश भर में 4.4 एमएम बारिश होती है और वह भी शून्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 23:13 IST
Uttarakhand Weather: बारिश न होने से सता रही सूखी ठंड; अगले एक हफ्ते जानिए कैसा रहेगा मौसम #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeather #DryCold #Rainfall #Weather #Winters #SubahSamachar
