Kotdwar News: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जयहरीखाल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। राज्य आंदोलनकारी संगठन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन ने चेतावनी दी कि सरकार ने नौ नवंबर तक मांग नहीं मानी तो तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने, सरकारी अतिथि गृहों में निशुल्क ठहरने की सुविधा एवं आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने की मांग दोहराई है। साथ ही राजधानी देहरादून जाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को टोल टैक्स में भी छूट देने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में महाराज सिंह बिष्ट, चंद्रमोहन सिंह रावत, हरेंद्र बिष्ट, दिगंबर रावत, सोहन सिंह, पूर्ण सिंह, तीरथ रावत, सुरेश सिंह, जगमोहन सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह सहित कई आंदोलनकारी शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी #UttarakhandStateAgitatorsWarnedOfAgitation #SubahSamachar