Uttarakhand Election Result Live: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर, ऐसे आ रहे नतीजे

उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रुझान जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर हो रही है। परिणाम चौंकाने वाले हैं। एक-एक वोट से कहीं प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे हैं, तो वहीं कुछ प्रत्याशियों की जीत किस्मत से तय हो रहीहै। दोनों चरणों में जोर-आजमाइश करने वाले 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुल रहा है।मतगणना जारीहै।11,082 पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिक शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था 8,926 जवानों के जिम्मे हैं। 89 विकासखंडों में मतगणना का कार्य जारी है। सभी विकासखंडों पर कंप्यूटर, इंटरनेट, सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। चुनाव नतीजा जारी होने के साथ ही पूरा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें संबंधित पद पर होने वाले कुल मतदान के साथ ही प्रत्याशीवार मतों की जानकारी भी मिल सकेगी। सचिव गोयल ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की भांति मतगणना भी पूरी पारदर्शिता से कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Election Result Live: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर, ऐसे आ रहे नतीजे #CityStates #Chamoli #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #UttarakhandPanchayatChunavResult #UttarakhandPanchayatElectionResult #UttarakhandNews #UttarakhandPanchayatElection #DehradunNews #SubahSamachar