Rajaji Tiger Reserve: वन्य जीव प्रेमियों का इंतजार खत्म...जंगल सफारी के लिए खुले राजाजी की सभी रेंज के गेट
वन्यजीव प्रेमियोंका इंतजार आजखत्म हो गया है।राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटन गेट आज विधिवत रूप से खोल दिए गए हैं। पार्क की मोतीचूर, चीला, रानीपुर व मोहंड रेंजअपने वन्यजीव पर्यटन के लिये विख्यात है। मोतीचूर रेंज में आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। रेंज अधिकारी महेश सेमवाल व वार्डन सरिता भट्ट ने रिबन काट कर पर्यटक सीजन की शुरुआत की। वहीं, चीला रेंज में वार्डन चित्रांजलि नेगी, रेंज अधिकारी बीडी तिवारी व रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने चीला पर्यटन मार्ग को खोला। पार्क की मोतीचूर रेंज में पंहुचने वाले पर्यटको के लिए इस बार नए रिसेप्सन सेंटर का निर्माण किया गया है। साथ ही पर्यटको की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए। Uttarakhand:भूकंप से बचाव के लिए प्रदेशभर में शुरू हुई मॉक ड्रिल, घायल लोगों के रेस्क्यू का किया गया अभ्यास
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:27 IST
Rajaji Tiger Reserve: वन्य जीव प्रेमियों का इंतजार खत्म...जंगल सफारी के लिए खुले राजाजी की सभी रेंज के गेट #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #RajajiTigerReserve #UttarakhandTourism #UttarakhandNews #Rajaji #SubahSamachar
