परीक्षा पर चर्चा: उत्तराखंड में 10 लाख से ज्यादा छात्र जुड़ेंगे लाइव, संवाद के लिए दो छात्रों का हुआ नामांकन

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में राज्य के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जो कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे। 9 वीं से 12 वीं तक के इन छात्रों के लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। कार्यक्रम में राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों के छात्र भी जुड़ेगे। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से संवाद के लिए उत्तराखंड से दो बच्चों का नामांकन हुआ है। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम से जुड़ेंगें। Uttarakhand Corona Update:उत्तराखंड को केंद्र सरकार से मिली 90 हजार से ज्यादा कोविशील्ड वैक्सीन इसके अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, राज्य के पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता, शिक्षा, कला एवं संस्कृति से जुड़े महानुभाव, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। राज्य के लगभग 5500 शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित होगा। मंत्री ने कहा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखतेहुए 18 से 23 जनवरी तक परीक्षा पर चर्चा थीम से संबंधित कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताएं राज्य के 95 विकासखंड एवं 8 नगर निगमों में स्थित विद्यालयों में आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। 25 प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




परीक्षा पर चर्चा: उत्तराखंड में 10 लाख से ज्यादा छात्र जुड़ेंगे लाइव, संवाद के लिए दो छात्रों का हुआ नामांकन #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #ParikshaPeCharcha #ParikshaPeCharcha2023 #PmModi #परीक्षापरचर्चा #DhanSinghRawat #SubahSamachar