Uttarakhand Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में नौ विधेयक पास, चार दिवसीय सत्र डेढ़ दिन में खत्म
उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामे के बीच सभी नौ विधेयक पारित हो गए। इसी के साथ सदन ने 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पास कर दिया गया। सत्र के दौरान विपक्षी हंगामे से सदन कई बार स्थगित हुआ, लेकिन कार्यवाही के बीच महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया गया। विधानसभा का चार दिवसीयमानसून सत्र डेढ़दिन में ही खत्म कर दिया गया। इस दौरान सदन में उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक पास किया गया, जिसके बाद सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक प्राधिकरण गठित होगा। इस प्राधिकरण से मदरसों को भी मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया। इसके अलावा समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक भी पारित हुआ। नए प्रावधानों के तहत गलत तरीके से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए सजा बढ़ा दी गई है। सदन में संशोधित सख्त धर्मांतरण कानून भी पास किया गया। अब जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान होगा। ये भी पढ़ेंUttarakhand:यूसीसी में होंगे बदलाव; धोखा देकर, शादीशुदा होकर लिव-इन रिलेशन में रहने वालों को मिलेगी कड़ी सजा सत्र के दौरान कांग्रेस ने तीखा प्रदर्शन किया। निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी विपक्षी विधायकों के साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। इसी बीच कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में कागज फाड़कर उछाले, जिससे माहौल और गर्मा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 13:46 IST
Uttarakhand Monsoon Session: विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में नौ विधेयक पास, चार दिवसीय सत्र डेढ़ दिन में खत्म #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandLegislativeAssemblyNews #UttarakhandMonsoonSession #PushkarSinghDhamiBhararisain #SpeakerRituBhushan #UttarakhandMonsoonSessionHighlights #UttarakhandPoliticalNews2025 #LopYashpalArya #SubahSamachar