Uttarakhand: 12 राज्यों के 22 लोगों से की लाखों की साइबर ठगी, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
देशभर के 12 अलग-अलग राज्यों में 22 लोगों से 2.44 लाख रूपये की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह सभी रकम एसबीआई की सितारगंज शाखा में खोले गए फर्जी खाते में जमा की जाती थी। वहीं, मामले में पुलिस ने खाता संचालक सहित छह लोगों के खिलाफप्राथमिकी दर्ज की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:40 IST
Uttarakhand: 12 राज्यों के 22 लोगों से की लाखों की साइबर ठगी, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज #CityStates #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #UttarakhandNews #CyberCrime #Fir #InSitarganj #CyberFraud #UttarakhandCyberCrime #SubahSamachar
