Uttarakhand: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए समिति का गठन, वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी

उत्तराखंड सहित देशभर में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की जा रही है। इसी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समिति बनाई गई है। समिति में हरक सिंह रावत, काजी निजामुद्दीन, रंजीत सिंह रावत, मनोज तिवारी, ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, डाॅ. जीतराम को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्रवार कार्यक्रम प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक भी बनाए गए हैं। इसके तहत हरिद्वार में हरीश रावत को लोकसभा प्रभारी एवं नवप्रभात को संयोजक बनाया गया है। अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में प्रदीप टम्टा, भुवन कापडी, नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में यशपाल आर्य, प्रकाश जोशी, पौडी लोकसभा क्षेत्र में गणेश गोदियाल, मनीष खंडूड़ी और टिहरी लोकसभा में प्रीतम सिंह को प्रभारी और शूरवीर सिंह सजवाण को संयोजक बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए समिति का गठन, वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Congress #UttarakhandCongress #CongressPadyatra #HathSeHathJodoAbhiyan #KaranMahara #SubahSamachar