Uttarkashi News: उत्तराखंड के आंदोलनकारी किए सम्मानित
राज्य स्थापना दिवस पर हुआ अंबेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय का लोकार्पणपुरोला। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर नगर पालिका प्रांगण पुरोला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें याद रखना और उनके सपनों के अनुरूप प्रदेश का निर्माण करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान उन्होंने निशुल्क पुस्तकालय एवं वाचनालय का लोकार्पण किया। कहा कि क्षेत्र के विकास और जनमानस के उत्थान के लिए सभी को राजनीति से ऊपर उठकर सत्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। वहीं, राज्य आंदोलनकारी अध्यक्ष राजेंद्र रावत और पृथ्वी राज कपूर ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, शिवालिक इंटर कॉलेज, राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज और गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक लोकगीत, गढ़वाली-जौनसारी नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस मौके पर टोंस वन प्रभाग के एसडीओ अरविंद मोल्फा, ईओ प्रदीप दयाल, एसओ दीपक रावत, सभासद मनोज हिमानी, करूणा बिष्ट, हिमश्वेता, अंकित, रितेश गोदियाल, अनुराधा गुसाईं, बलदेव असवाल, अमीचंद शाह, धरमलाल दौरियाल, धीरेंद्र नेगी, जगजीवन पांवर आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:50 IST
Uttarkashi News: उत्तराखंड के आंदोलनकारी किए सम्मानित #UttarakhandAgitatorsHonored #SubahSamachar
