Uttarakhand: दिल्ली फार्मूले पर सभी निकायों में चुनाव लड़ेगी आप, ऐसे होगा प्रत्याशियों का चयन

आम आदमी पार्टी दिल्ली एमसीडी चुनाव के फार्मूले पर उत्तराखंड के सभी निकायों में चुनाव लड़ेगी। चुनाव से छह माह पहले पार्टी की ओर से हर निकाय में सर्वे के माध्यम से प्रत्याशी की छवि और लोकप्रियता का आकलन किया जाएगा। सर्वे के आधार पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की और काम न करने वाले पदाधिकारियों पर तल्ख तेवर दिखाए। कहा कि विस चुनाव को लगभग एक साल होने वाले हैं। Uttarakhand:राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विवि पाठ्यक्रम में शामिल होगा नैतिक शिक्षा संबंधी विषय अभी तक वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति पूरी नहीं हो पाई है, जो निराशाजनक है। उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों, विस प्रभारियों को निर्देश दिए कि 30 जनवरी तक सभी वार्डों के अध्यक्ष बना दिए जाए। निकाय चुनाव के लिए पार्टी को हर बूथ और वार्ड स्तर पर मजबूत करना है। जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, चुनाव नहीं जीता जा सकता है। बैठक के बाद प्रेसवार्ता में मोहनिया ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए पार्टी जनता के सामने स्थानीय मुद्दों को लेकर रोडमैप भी रखेगी। दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी ने जिस फार्मूले पर चुनाव लड़ा, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव में पार्टी उतरेगी। इस मौके पर प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, सह समन्वयक डीके पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, आरपी रतूड़ी, आजाद अली, उमा सिसोदिया, जगतार सिंह बाजवा, सुनीता टम्टा, मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद, प्रवक्ता विपिन खन्ना, दर्शन डोभाल, कमलेश रमन आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: दिल्ली फार्मूले पर सभी निकायों में चुनाव लड़ेगी आप, ऐसे होगा प्रत्याशियों का चयन #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Aap #AamAadmiParty #NagarNigamChunav #NagarNigamElection #SubahSamachar