यूपी: मोंथा चक्रवात के बाद प्रदेश में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, फिर से यू-टर्न ले सकता है मौसम; अलर्ट जारी
प्रदेश में सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को माैसम में दोबारा बदलाव की आहट है। माैसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन में बादल छाए रहने के संकेत हैं। साथ ही पूर्वांचल और तराई के इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। इस बीच बारिश की संभावना न के बराबर है। विक्षोभ के असर से हिमांचल, उत्तराखंड आदि में बर्फबारी के संकेत हैं, जिसके असर से आने वाले तीन-चार दिनों के दाैरान प्रदेश भर में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 18:47 IST
यूपी: मोंथा चक्रवात के बाद प्रदेश में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, फिर से यू-टर्न ले सकता है मौसम; अलर्ट जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #MonsoonInUp #MonsoonDeparture #RainInUp #HeatInUp #WhenWillItRain #SubahSamachar
