Kanpur News: उप्र ने ग्रीनपार्क में रचा इतिहास, नगालैंड को हराकर पाई सबसे बड़ी जीत
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में सोमवार को हुए रणजी मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने इतिहास रचा। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगालैंड को एक पारी और 265 रन से हराया। इससे पहले 2018-19 में हुए रणजी मुकाबले में यूपी टीम ने इकाना स्टेडियम में इतिहास रहते हुए त्रिपुरा के खिलाफ एक पारी और 384 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। ग्रीनपार्क में चल रहे मैच में उप्र ने छह विकेट पर 535 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। इसके बाद नगालैंड की टीम पहली पारी में मात्र 117 रन और फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में 153 रन ही बना सकी।उत्तर प्रदेश ने तीसरे दिन मैच समाप्त करते हुए बोनस सहित कुल सात अंक अपने नाम किए और एलीट ग्रुप-ए में 14 अंक पा तीसरे स्थान पर आ गई। मैच में नाबाद 101 रन और पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।तीसरे दिन नगालैंड की पहली पारी में निश्चल ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। उप्र की ओर से शिवम मावी ने 18 रन देकर पांच विकेट, शिवम शर्मा और आकिब खान ने दो-दो तथा कुणाल त्यागी ने एक विकेट लिया। फॉलोऑन के लिए उतरी नगालैंड की टीम से दूसरी पारी में चेतन बिष्ट ने 53, निश्चल ने 23, और इमलीवति ने 18 रन जोड़े। इसके बाद भी टीम 51.1 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। उप्र की ओर से शिवम शर्मा ने 25 रन देकर पांच विकेट, करन शर्मा ने तीन और आकिब खान ने दो विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। अब उत्तर प्रदेश टीम अगला मुकाबला तमिलनाडु के खिलाफ 16 नवंबर से कोयंबटूर में खेलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:50 IST
Kanpur News: उप्र ने ग्रीनपार्क में रचा इतिहास, नगालैंड को हराकर पाई सबसे बड़ी जीत #KanpurNews #Kanpur #SubahSamachar
