Faridabad News: सवा घंटे लेट पहुंची उत्कल एक्सप्रेस, प्रतीक्षा करते रहे यात्री

पिछले कई दिन से देरी से पहुंच रहीं ट्रेनेंसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। आगामी त्योहारों के मद्देनजर कई शहरों में अधिक ट्रेनें चलाने के साथ-साथ उनके समय में भी बदलाव किया जा रहा है। यह फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। हालांकि फरीदाबाद में ट्रेन के लेट होने के सिलसिला जारी है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल कलिंग एक्सप्रेस करीब एक घंटा 15 मिनट देरी से ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पहुंची। समय पर या समय से पहले आए हुए यात्रियों जिन्हें कोसी कंला, मथुरा, आगरा कैंट, राजा की मंडी और धौलपुर जाना था उनको घंटों तक स्टेशन पर बैठे रहे रहना पड़ा। राजा की मंडी जाने वाले निलेशने बताया कि 12.20 बजे की ट्रेन थी। मैं करीब 11.30 बजे ही स्टेशन पहुंच गया था पर ट्रेन पिछले दो घंटे से नहीं आई है।एक अन्य यात्री प्रमोद ने बताया कि करीब 12 बजे स्टेशन पहुंच गया था। यह सोचकर की ट्रेन छूट न जाए लेकिन पिछले 1 घंटे से ट्रेन नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: सवा घंटे लेट पहुंची उत्कल एक्सप्रेस, प्रतीक्षा करते रहे यात्री #UtkalExpressArrivedOneAndAQuarterHoursLate #PassengersKeptWaiting #SubahSamachar