Nainital News: पालिका और वन विभाग की भूमि पर निकला उस्मान का घर

नैनीताल। बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी मो. उस्मान ने नगर पालिका और वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया और तब से वह यहां निवास कर रहा है। दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रशासन की टीम हरकत में आई और क्षेत्र में अभियान चलाया गया। टीम ने 150 लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा पर तीन दिन के भीतर पक्ष रखने को कहा है।बृहस्पतिवार को टीम ने मल्लीताल रूकुट कंपाउंड क्षेत्र में अतिक्रमण जांचने के लिए अभियान चलाया। जांच में पता चला कि बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी मो. उस्मान ने नगर पालिका और वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया है। यहां अन्य मकानों की जांच करने पर पता चला कि क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण कर भवन बनाए हैं। अभियान में बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान समेत 150 घरों के अतिक्रमण चिह्नित किए गए। तीन दिन में सभी को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा कि मुख्य रूप से भवन नक्शा पास न कराने, सड़क एवं नाले आदि पर अतिक्रमण सहित विभिन्न प्रावधानों में ये नोटिस जारी किए गए हैं। कहा कि चालान मौके मकानों पर चस्पा व वहां मौजूद लोगों को उपलब्ध कराए गए हैं। नगर पालिका ने 100 और विकास प्राधिकरण ने 50 नोटिस चस्पा किए हैं। तीन दिन के भीतर पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो नियमानुसार विधिक व दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: पालिका और वन विभाग की भूमि पर निकला उस्मान का घर #Usman'sHouseWasFoundOnTheLandOfMunicipalityAndForestDepartment #SubahSamachar