Delhi: झपटे गये फोन में सेंध लगाकर पेटीएम और फोन-पे से निकाल लेते थे रुपये, तीन गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी जिला के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है जो झपटे गए फोन में सेंध लगाकर पेटीएम और फोन-पे की मदद से रुपये निकाल लेते थे। पुलिस ने इनके साथ एक चोरी का माल खरीदने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजीव उर्फ गोलू (21), शुएब खान उर्फ शिब्बू (21) और अरमान उर्फ मोनू (21) के रूप में हुई है। आरोपी झपटे हुए फोन के सिमकार्ड का इस्तेमाल पीड़ित के पेटीएम-फोनपे खाते से रुपये निकालने के लिए करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, दो स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चोरी और झपटमारी के 13 मामले सुलझाने का दावा किया है। कई वारदातों में आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद मिले हैं। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि मजनू का टीला, लाल किला, कश्मीरी गेट बस अड्डे के आसपास स्कूटी सवारों बदमाशों ने खूब आतंक मचाया हुआ था। इस बीच बदमाशों ने एक व्यक्ति का आईफोन लूट लिया। बाद में पीड़ित के पेटीएम खाते से 1.10 लाख रुपये भी निकाल लिये गए।मामले की जांच के लिए एसआई रोहित सारसवत व अन्यों टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छानबीन शुरू की। फोन के आईएमईआई एवं रुपये के ट्रांस्फर होने में इस्तेमाल बैंक खातों व ई-वॉलेट की पड़ताल हुई। छानबीन के बाद पुलिस ने संगम पार्क इलाके से राजीव और शुएब को वारदात में इस्तेमाल दो स्कूटी के साथ दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर पांच फोन के साथ रिसीवर अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि आरोपी दूसरे राज्यों से आने वालों को निशाना बनाते थे। इन्होंने दो दर्जन से अधिक फोन के फोन पे एवं पेटीएम से रुपये निकाले थे। आरोपियों ने बताया कि झपटे हुए फोन का सिमकार्ड ब्लॉक नहीं होने पर उसे अपने फोन में इस्तेमाल करते थे। वे फोन-पे, पेटीएम और अन्य ई वालेट को डाउन लोड कर फारगेट पासवर्ड विकल्प का इस्तेमाल करते थे। उसका ओटीपी पीड़ित के मोबाइल नंबर पर आता था। इसलिए कई बार उनको कामयाबी मिल जाती थी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर आमिर नामक एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: झपटे गये फोन में सेंध लगाकर पेटीएम और फोन-पे से निकाल लेते थे रुपये, तीन गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiHindiNews #DelhiCrimeNews #SubahSamachar