यूआईडीएआई: आधार कार्ड का आत्मविश्वास से करें इस्तेमाल, बैंक खाते जितना सुरक्षित रखें

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सलाह जारी करते हुए लोगों से कहा कि वह आत्मविश्वास के साथ अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि बैंक खाते, पैन कार्ड या पासपोर्ट सहित किसी भी अन्य पहचान दस्तावेज की तरह ही इसे भी सुरक्षित रखें। यूआईडीएआई ने जारी सलाह में कहा कि आधार को किसी भी विश्वसनीय संस्था के साथ साझा करते समय उसी स्तर की सावधानी बरती जाए जो एक मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या या पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन, राशन कार्ड, आदि जैसे किसी अन्य पहचान दस्तावेज को साझा करते समय किया जाता है। यदि कोई निवासी अपना आधार नंबर साझा करने में सहज नहीं है तो यूआईडीएआई वर्चुअल पहचानकर्ता (वीआईडी) की सुविधा भी प्रदान करता है। यूआईडीएआई ने कहा, यदि किसी निवासी के कुछ समय के लिए आधार का उपयोग करने की संभावना नहीं है, तो वह ऐसी समयावधि के लिए आधार या बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकता है। इसे आसानी से और तुरंत अनलॉक किया जा सकता है। साथ ही आधार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने से बचने की सलाह दी। 

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 05:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूआईडीएआई: आधार कार्ड का आत्मविश्वास से करें इस्तेमाल, बैंक खाते जितना सुरक्षित रखें #IndiaNews #National #AadharCard #BankAccount #Uidai #SubahSamachar