USA: कोरोना की उत्पत्ति को लेकर खूफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका, चीन से बढ़ सकती है खटास!
कोरोना महामारी की शुरुआत कहां से और कैसे हुई, इसे लेकर अमेरिका खूफिया जानकारी को सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना की जानकारी को सार्वजनिक करने के बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिसके बाद जल्द ही कोरोना की उत्पत्ति से संबंधित खूफिया जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। बता दें कि अमेरिका को आशंका है कि कोरोना की शुरुातचीन कीवुहान की लैब से हुई। हालांकि चीन द्वारा इससे इनकार किया जाता रहा है। खूफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि हमें कोरोना की उत्पति की गहराई में जाने की जरूरत है, जिसमें वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से संबंध शामिल है। इस विधेयक के लागू होने के बाद सरकार इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा करेगी। जो बाइडन ने कहा कि 2021 में सत्ता में आने के बाद से ही उन्होंने खूफिया विभाग को जांच में सभी तरह की मदद करने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए बिना दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जाएगा। ये भी पढ़ें-Amritpal Case: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कॉन्स्युलेट पर हमले की अमेरिका ने की निंदा, कहा- ये अस्वीकार्य कोरोना से दुनियाभर में हुई 70 लाख मौतें बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस ने मार्च महीने में एक बिल को पास करके राष्ट्रपति के पास भेजा था, जिस पर अब बाइडन ने हस्ताक्षर करके कोरोना को लेकर खूफिया दस्तावेजों के सार्वजनिक होने का रास्ता साफ कर दिया है। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में करीब 70 लाख लोगों की मौत हुई है। इनमें से 10 लाख से ज्यादा अमेरिका में मौतें हुई हैं। वहीं अमेरिका द्वारा खूफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करने से चीन के साथ उसके संबंध और बिगड़ सकते हैं। बता दें कि चीन कोरोना की उत्पत्ति वुहान लैब से होने से इनकार करता रहा है। ऐसे में अमेरिका के ताजा कदम से उसके चीन के साथ संबंधों में और खटास आ सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2023, 10:49 IST
USA: कोरोना की उत्पत्ति को लेकर खूफिया रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका, चीन से बढ़ सकती है खटास! #World #International #Usa #Coronavirus #CoronaVirus #Covid19 #China #SubahSamachar