USA: निक्की हेली के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की पत्नी ने बताया बेहूदा, जो बाइडेन के यूक्रेन दौरे का दिया उदाहरण

रिपब्लिकिन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने हाल ही में अपने एक संबोधन के दौरान कहा था कि 75 साल से ज्यादा उम्र के राजनेताओं का मानसिक परीक्षण कराया जाना चाहिए, जिससे उनकी मानसिक प्रतिस्पर्धा का पता चल सके। हालांकि निक्की हेली का यह प्रस्ताव राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन को पसंद नहीं आया है और उन्होंने इसे बेहूदा करार दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान जिल बाइडेन से निक्की हेली के इस प्रस्ताव को लेकर सवाल किया गया था। जिल बाइडेन ने कहा कि कितने 30 साल के युवा पोलैंड जा सकते हैं और वो भी एक ट्रेन पर। नौ घंटे के सफर पर यूक्रेन जाना और वहां राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलना। ये देखिए ये व्यक्ति हर दिन क्या कर रहा है। जिल बाइडेन अपने पति और राष्ट्रपति जो बाइडेन की बात कर रहीं थी। जो कि हाल ही में यूक्रेन के दौरे पर गए थे। जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। ये भी पढ़ें-USA-India: फिर लटक सकता है भारत में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति का मामला, गार्सेटी के नाम पर शुरू हुआ विरोध बता दें कि निक्की हेली के इस प्रस्ताव की देशभर में चर्चा है लेकिन रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने इस प्रस्ताव की आलोचना की है। साउथ कैरोलिना प्रांत की दो बार गवर्नर रहीं निक्की हेली ने बीती 14 फरवरी को राष्ट्रपति पद की दावेदारी का एलान किया था। अगर जो बाइडेन नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का एलान करते हैं तो 2025 में वह 82 साल के हो जाएंगे। पहले भी अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य को लेकर जो बाइडेन आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं। जो बाइडेन अभी भी अमेरिका के इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं। अभी तक जो बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी का एलान नहीं किया है लेकिन ऐसी चर्चाएं हैं कि जल्द ही वह इसका एलान कर सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बाइडेन से कुछ ही साल छोटे हैं। यही वजह है कि निक्की हेली युवा और नई पीढ़ी के नेताओं के हाथों में देश की कमान देने की वकालत कर रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2023, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




USA: निक्की हेली के प्रस्ताव को राष्ट्रपति की पत्नी ने बताया बेहूदा, जो बाइडेन के यूक्रेन दौरे का दिया उदाहरण #World #International #Usa #NikkiHaley #UsaPresidentCandidates #MentalCompetencyTest #JoeBiden #DonaldTrump #SubahSamachar