US: अमेरिका में कर कटौती और सीमा सुरक्षा पैकेज को पटरी पर लाने की कवायद; स्पीकर जॉनसन बदलना चाहते हैं समीकरण

रिपब्लिकन पार्टी रविवार (स्थानीय समयानुसार) रात को एक बैठक करेगी। इस बैठक में कर कटौती और सीमा सुरक्षा पैकेज को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इसी पैनल ने कर कटौती और बॉर्डर सुरक्षा पैकेज को आगे बढ़ाने के खिलाफ मतदान किया था। हाउस स्पीकर माइक जॉनसन अब इसे जल्द से जल्द सुधारना चाहते हैं। सदन की बजट समिति में कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने डेमोक्रेटिक सांसदों के साथ मिलकर इस बिल के खिलाफ मतदान किया। बिल के खिलाफ मतदान करने वालों में कुल पांच रिपब्लिकन शामिल रहे। एक ने नियमों के चलते और बाकी चार ने चिंता जताई कि यह बिल अमेरिका के बजट घाटे को और बढ़ा देगा। बिल सप्ताह के अंत में सदन में पेश होने की उम्मीद हालांकि, स्पीकर जॉनसन ने उम्मीद जताई है कि यह बिल समिति से आगे बढ़ेगा और सप्ताह के अंत तक सदन में पेश किया जाएगा। उन्होंने एक टीवी शो में कहा कि यह बिल उस जनादेश को पूरा करेगा, जो अमेरिकी लोगों ने पिछले चुनाव में दिया था। हालांकि, इस बिल की आलोचना करने वाले रिपब्लिकन ने कहा है कि इसमें खर्च और कर छूट की शुरुआत जल्दी हो रही है, जबकि पैसे की भरपाई करने के उपाय बाद में लागू होंगे। रिपब्लिकन मेडिकेड में सक्षम प्रतिभागियों के लिए इस उपाय को लागू करना चाहते हैं। मौजूदा बिल के तहत वे आवश्यकताएं 2029 तक लागू नहीं होंगी। य़े भी पढ़ें:Joe Biden:प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित बाइडन की हड्डियों तक फैली बीमारी; ट्रंप ने जताया दुख, हैरिसनेयोद्धा कहा हमारे बच्चों को चुकानी पड़ेगी कीमत: चिप रॉय समिति के सदस्य, प्रतिनिधि चिप रॉय, आर-टेक्सास ने कहा, 'हम ऐसे चेक लिख रहे हैं जिन्हें हम भुना नहीं सकते। हमारे बच्चों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। कुछ बदलाव जरूरी हैं, वरना मैं इसका समर्थन नहीं करूंगा।' इसके जवाब में स्पीकर जॉनसन ने कहा कि इन शर्तों को देर से लागू करने का मकसद यह है कि राज्यों को अपने सिस्टम तैयार करने का समय मिल सके, ताकि नया कानून अच्छे से लागू हो। बिल का विरोध करने वालों में ये रहे शामिल रॉय के साथ साउथ कैरोलिना के प्रतिनिधि राल्फ नॉर्मन, ओक्लाहोमा के जोश ब्रेचेन और चॉर्जिया के प्रतिनिधि एंड्रयू क्लाइड और पेंसिल्वेनिया के प्रतिनिधि लॉयड स्मर ने भी बिल का विरोध किया। स्मकर ने तकनीकी कारणों के चलते वोट नहीं दिया, ताकि बाद में फिर वोटिंग हो सके। बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि रिपब्लिकन इस बिल को पास कर लेंगे। वहीं, स्पीकर जॉनसन ने कहा कि उनकी चिंताओं से निपटने के लिए बातचीत रविवार को होगी। ट्रंप ने रिपब्लिकन से बिल के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में रिपब्लिकन से इस बिल के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया था। उन्होंने लिखा, 'हमें रिपब्लिकन पार्टी में ग्रैंडस्टैंडर्स की आवश्यकता नहीं है। बातें करना बंद करो और इसे पूरा करो!' इसके बाद बिल को आगे बढ़ाने के खिलाफ वोट किया गया। ये भी पढ़ें:US-EU-Italy Meeting:PM मेलोनी को अहम सफलता, अमेरिका-यूरोपीय संघ के बीच बातचीत में बनीं 'सेतु'; होगी नई शुरुआत जानें क्या है इस बिल में यह पैकेज स्थायी रूप से मौजूदा आयकर कटौती को आगे बढ़ाता है, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल, 2017 के दौरान अनुमोदित किया गया था। अब इसमें नई कर छूट जोड़ी गई हैं- जैसे टिप्स, ओवरटाइम और कार लोन पर टैक्स न लगना। इसमें सीमा सुरक्षा और रक्षा के लिए बड़े खर्च में वृद्धि का भी प्रस्ताव है। संबंधित वीडियो डेमोक्रेट्स बिल का कर रहे विरोध एक स्वतंत्र राजकोषीय निगरानी समूह का कहना है कि यह बिल आने वाले 10 सालों में अमेरिकी कर्ज में करीब 3.3 ट्रिलियन डॉलर जोड़ सकता है। डेमोक्रेट्स इस बिल का भारी विरोध कर रहे हैं। वहीं, रिपब्लिकन ने इसे एक बड़ा और सुंदर बिल अधिनियम बताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 07:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: अमेरिका में कर कटौती और सीमा सुरक्षा पैकेज को पटरी पर लाने की कवायद; स्पीकर जॉनसन बदलना चाहते हैं समीकरण #World #International #America #BorderSecurityPackage #Democrats #Republicans #SubahSamachar