US Tariffs on India: 'PM मोदी को झुकने की जरूरत नहीं', डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का अमेरिका में ही विरोध

US Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के फैसले का अब वहीं विरोध शुरू हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका में ही घिरते ही नजर आ रहे हैं। पूर्व अमेरिकी उप-विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल ने सीएनबीसी इंटरनेशनल को दिए एक साक्षात्कार में भारत पर ट्रंप के टैरिफ की निंदा की। उन्होंने कहा कि टैरिफ के कारण अब अमेरिका-भारत के संबंधों पर खतरा मंडरा रहा है। पूर्व अमेरिकी उप-विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल ने कहा, 21वीं सदी में अमेरिका का भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रिश्ता है। अब इसमें से बहुत कुछ खतरे में है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जिस तरह की बातें की हैं, उसने भारत सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने भारत को सलाह देते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति ट्रम्प की शर्तों को नहीं मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस के साथ संबंधों को लेकर अमेरिका की ओर से भारत पर दबाव डालना उल्टा साबित हो सकता है। कैंपबेल ने कहा, अगर आप भारत से कहेंगे कि उसे रूस के साथ अपने संबंधों का त्याग करना होगा, तो भारतीय रणनीतिकार ठीक इसका उल्टा करेंगे। कैंपबेल ने कहा कि 21वीं सदी में अमेरिका के लिए प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सैन्य सहयोग के मामले में अमेरिका और भारत के बीच का संबंध बहुत महत्वपूर्ण है, और इसमें से अधिकांश ट्रंप की हरकतों के कारण अब खतरे में है। उधर, अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को कहा कि "भारत एक रणनीतिक साझेदार है" और उसके साथ "पूर्ण और स्पष्ट बातचीत" चल रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Tariffs on India: 'PM मोदी को झुकने की जरूरत नहीं', डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का अमेरिका में ही विरोध #IndiaNews #National #IndiaUsTariffs #UsTariffsOnIndia #IndiaUsTradeTariffs #UsImposesTariffsOnIndia #IndiaGdpImpactUsTariffs #UsTariffOnIndia #IndiaOnUsTariff #IndiaTariffs #50%TariffsIndia #UsImposesTariffOnIndia #SubahSamachar