US: 'हमने मदद का प्रस्ताव दिया, पर भारतीय एजेंसियां खुद ही सक्षम, दिल्ली धमाके की जांच पर अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार को दिल्ली में हुए धमाके को साफ तौर पर आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने इस आतंकी घटना की जांच में भारत के पेशेवर रवैये की तारीफ की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत में अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली धमाके की घटना को 'विस्फोट' बताते हुए इसमें मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की थी। हालांकि, बुधवार को जब भारत की तरफ से धमाकों को आतंकी घटना करार दे दिया गया, तो अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी इसी कड़ी में बयान दिया। क्या बोले मार्को रूबियो रूबियो का यह बयान जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर एक मीडिया वार्ता के दौरान आया। यहां जब उनसे भारत में आतंकी हमले की घटना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जांच को लेकर भारत की तारीफ करनी होगी। वे काफी सधे और सतर्क रहे हैं। साथ ही उन्होंने पेशेवर तौर पर जांच की है। यह जांच अभी जारी है। यह साफ तौर पर एक आतंकी हमला था। यहां एक कार थी, जो खतरनाक विस्फोटकों से लदी थी और जिसमें ब्लास्ट ने कई लोगों की जान ले ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 05:12 IST
US: 'हमने मदद का प्रस्ताव दिया, पर भारतीय एजेंसियां खुद ही सक्षम, दिल्ली धमाके की जांच पर अमेरिकी विदेश मंत्री #World #International #Us #UsSecretaryOfState #MarcoRubio #DelhiCarBlast #DelhiBlast #SecurityAgency #IntelligenceAgency #NewsAndUpdates #SubahSamachar
