US: 'मुझे उम्मीद यह जल्द खत्म हो जाएगा', पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई पर ट्रंप ने दी पहली प्रतिक्रिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के अदंर भारतीय हमलों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहलगाम हमले को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा। ये भी पढ़ें:OPERATION SINDOOR:सर्जिकल स्ट्राइक से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की तीन बार ऐसे दिया जवाब जिससे दहल उठा पाकिस्तान ट्रंप बोले- मुझे उम्मीद यह जल्दी खत्म हो जाएगा पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पहली टिप्पणी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले को शर्मनाक बताते हुए कहा कि हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते ही इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा। ये भी पढ़ें:Operation Sindoor: मिशन के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम ही क्यों चुना गया, पहलगाम के पीड़ितों को ऐसे दिलाया न्याय भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। भारत ने जहां मिसाइल हमला किया, उनमें बहावलपुर भी शामिल है, जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का गढ़ है। भारत ने हमला कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'न्याय हुआ, जय हिंद।' संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 04:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: 'मुझे उम्मीद यह जल्द खत्म हो जाएगा', पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई पर ट्रंप ने दी पहली प्रतिक्रिया #World #International #America #DonaldTrump #Pakistan #India #SubahSamachar