Trump: 'मैंने हजारों-लाखों लोगों की जान बचाई', ट्रंप ने फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का राग अलापा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का राग अलापा है। व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आठ महीनों में आठ युद्ध रुकवाए हैं। नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर ट्रंप की निराशा भी छलकी। 'हमने व्यापार का इस्तेमाल कर कई युद्ध रोके' ट्रंप ने कहा कि 'हमने व्यापार का इस्तेमाल कर कई युद्ध रोके। उदाहरण के तौर पर भारत-पाकिस्तान में कड़ा संघर्ष हुआ, सात लड़ाकू विमान मार गिराए गए, बुरी चीजें हो रहीं थीं। ऐसे में मैंने दोनों से व्यापार के बारे में बात की। मैंने कहा कि अगर आपने युद्ध नहीं रोका तो हम आपके साथ व्यापार समझौता नहीं करेंगे। मैंने उनसे फोन पर बात की और कहा कि हम आपके देश पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं और अगर आपने युद्ध नहीं रोका तो इसके बाद आप अपना सामान अमेरिका में नहीं बेच पाएंगे। मैंने दोनों देशों के नेताओं से बात की।' ट्र्रंप का फिर छलका नोबेल पुरस्कार न मिलने का दर्द अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि 'मैं दोनों देशों के नेताओं को पसंद करता हूं, लेकिन जो है, ऐसा ही है और मुझे अगले दिन कॉल आया, जिसमें बताया गया कि हमने संघर्ष रोकने का फैसला किया है। हमने फैसला किया है कि हम नहीं लड़ेंगे। मुझे लड़ाइयां रोकना बहुत पसंद है।' डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि किसी भी राष्ट्रपति ने एक भी युद्ध रुकवाया होगा। मैंने आठ महीनों में आठ युद्ध रुकवाए हैं लेकिन क्या मुझे इसके लिए नोबेल पुरस्कार मिला नहीं..लेकिन मुझे लगता है कि अगला साल बेहतर हो सकता है। हालांकि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको पता है मुझे किससे फर्क पड़ता है यही कि मैंने हजारों-लाखों लोगों की जान बचाई है।' ये भी पढ़ें-US:'भारत जल्द बंद कर देगा रूसी तेल की खरीद, पीएम मोदी ने किया वादा'; ट्रंप का दावा, कहा- मेरे दोस्त शानदार पीएम मोदी को बताया महान व्यक्ति ओवल ऑफिस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत जल्द ही रूस से तेल की खरीद बंद कर देगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसा आश्वासन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दिया है। ट्रंप ने कहा कि भारत का यह कदम एक बड़ा कदम है। अब हमें चीन से भी यही करने के लिए कहना होगा।उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि 'वे (पीएम मोदी) शानदार और महान व्यक्ति हैं। सर्जियो ने मुझे बताया कि मोदी मुझे पसंद करते हैं। मैं वर्षों से भारत को देख रहा हूं। पहले हर साल एक नया नेता आता, कुछ महीने के लिए, कुछ वर्षों तक रहता। लेकिन अब मेरा मित्र काफी लंबे समय से सत्ता में है और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 06:49 IST
Trump: 'मैंने हजारों-लाखों लोगों की जान बचाई', ट्रंप ने फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का राग अलापा #World #International #DonaldTrump #IndiaPakistanConflict #SubahSamachar