US Open: ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन मेडिसन कीस पहले दौर में हारीं, दिग्गज पेत्रा क्वितोवा ने टेनिस को अलविदा कहा
ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन मेडिसन कीस को अमेरिकी ओपन के पहले दौर में मैक्सिको की 82वीं रैंकिंग वाली रेनेटा जाराजुआ ने हराकर उलटफेर कर दिया। वहीं,दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने अमेरिकी ओपन के पहले दौर में डायने पैरी से मिली हार के बाद टेनिस को अलविदा कह दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:09 IST
US Open: ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन मेडिसन कीस पहले दौर में हारीं, दिग्गज पेत्रा क्वितोवा ने टेनिस को अलविदा कहा #Tennis #International #UsOpen2025 #AustralianOpenWinner #MadisonKeys #LosesIn1stRound #VeteranTennisPlayer #PetraKvitova #BidsFarewell #ToTennis #SubahSamachar