California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बारिश-बाढ़ से तबाही, नदी का बांध टूटा, हजारों लोगों को बचाया गया
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में भारी बारिश और बाढ़ से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पजारो नदी पर बना बांध टूट जाने से आसपास के इलाके बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। जिसके कारण हजारों लोगों को घर छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम केंद्र की चेतावनी के बाद सेंट्रल कोस्ट के मोंटेरी काउंटी में आठ हजार से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें से 1,700 लोग पजारो नदी पर बने बांध के टूटने से बाढ़ में फंस गए थे।अधिकारियों ने कहा कि पजारो नदी पर बना बांध करीब 100 फीट चौड़ा था। भारी बारिश के बाद शनिवार तड़के बांध टूट गया, जिससे इलाके में पानी भर गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2023, 03:35 IST
California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बारिश-बाढ़ से तबाही, नदी का बांध टूटा, हजारों लोगों को बचाया गया #World #International #UsNews #CaliforniaStorm #CaliforniaFlood #SubahSamachar