US: न्यूयॉर्क की महिला पर मानव तस्करी का आरोप, भारतीयों को अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल कराया

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली एक महिला पर मानव तस्करी का आरोप लगा है। इस मामले में महिला हाल ही में संघीय ज्यूरी के सामने अदालत में पेश हुई। महिला पर आरोप है कि उसने भारतीयों समेत कई लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका की सीमा में दाखिल कराया। ये एंट्री कनाडा के रास्ते कराई गई। महिला की पहचान स्टेसी टेलर के रूप में हुई है, जो न्यूयॉर्क के प्लैट्सबर्ग की निवासी है। महिला पर अवैध तरीके से विदेशियों को अमेरिका में दाखिल कराने का आरोप स्टेसी को अक्तूबर में मानव तस्करी की साजिश रचने के मामले में आरोपी बनाया गया है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल पुलिस ने टेलर की गाड़ी को जनवरी में क्युबेक सीमा के पास पकड़ा था। स्टेसी की गाड़ी से चार विदेशी नागरिक पाए गए थे। जिनमें से तीन भारतीय नागरिक और एक कनाडा का नागरिक शामिल था। इन चारों ने अमेरिका-कनाडा के बॉर्डर से अवैध तरीके से एंट्री की थी। जांच एजेंसियों ने जब स्टेसी के फोन की जांच की तो पाया कि वह पहले भी कई बार मानव तस्करी के मामलों में शामिल रही, जिसका खुलासा उसके टेक्स्ट मैसेज से हुआ। ये भी पढ़ें-US:मीडिया को चेताने के लिए ट्रंप प्रशासन ने उठाया कदम, पोर्टल लॉन्च कर आम अमेरिकी नागरिकों से मांगी ये मदद हर मामले में पांच साल जेल की सजा हो सकती है स्टेसी को जनवरी 2025 में गिरफ्तार किया गया था और सितंबर में उसके खिलाफ आरोप तय हुए। स्टेसी पर आरोप है कि उसने लाभ के लिए चार विदेशी नागरिकों को अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल कराया। महिला अगर दोषी पाई जाती है तो उसे हर मानव तस्करी के मामले में पांच साल जेल की सजा हो सकती है। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: न्यूयॉर्क की महिला पर मानव तस्करी का आरोप, भारतीयों को अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल कराया #IndiaNews #National #Us #WorldNews #HumanSmuggling #SubahSamachar