US: वेनेजुएला के गिरोह के सदस्य को बचाने का आरोप, न्यू मैक्सिको के पूर्व जज गिरफ्तार

अमेरिका के न्यू मैक्सिको के एक पूर्व न्यायाधीश को वेनेजुएला गिरोह के सदस्य को बचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वेनेजुएला गिरोह का सदस्य जज के मकान में बतौर किराएदार रह रहा था और किराएदार पर अवैध रूप से हथियार रखने का भी आरोप है। पूर्व जज पर आरोप है कि उन्होंने अपने किराएदार को बचाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ की और उसके फोन को नष्ट किया, ताकि उससे जुड़े सबूत पुलिस के हाथ न लग सकें। पूर्व जज पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का लगा आरोप संघीय अधिकारियों ने अदालत को बताया कि डोना एना काउंटी के पूर्व मजिस्ट्रेट जज जोस लुइस 'जोएल' कैनो को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। जज ने पूछताछ में बताया कि उनका मानना था कि फोन में मौजूद तस्वीरें या वीडियो उनके किराएदार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। यही वजह थी कि उन्होंने पांच सप्ताह पहले फोन को हथौड़े से तोड़ दिया और जो बचा था उसे फेंक दिया। कैनो ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था, जब राज्य न्यायिक मानक आयोग ने उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। जांचकर्ताओं का कहना है कि पूर्व जज पर वेनेजुएला के गिरोह ट्रेन डी अरागुआ के तीन सदस्यों को लास क्रूसेस में अपनी संपत्ति पर रहने और हथियारों तक पहुंच देने का आरोप है। ये भी पढ़ें-Pahalgam Attack:एफबीआई निदेशक काश पटेल ने की पहलगाम हमले की निंदा, कहा- भारत सरकार को अमेरिका का पूरा समर्थन पूर्व जज ने अपने किराएदारों के वेनेजुएला के गिरोह का सदस्य होने से इनकार किया है और कहा कि जब वे अमेरिका में दाखिल हुए थे तो उन्होंने आव्रजन और सीमा शुल्क एजेंटों की कठोर कार्यवाही से गुजरना पड़ा था। साथ ही उन्होंने अमेरिका में शरण मांगने संबंधी पूरी दस्तावेज भी दिखाए थे। उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें पता चला कि उनके गिरोह से संबंध हो सकते हैं, उस संघीय एजेंटों ने उनके घर पर छापा मारा और इन लोगों को हिरासत में ले लिया। मिल्वौकी के जज को भी गिरफ्तार किया गया है यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब FBI ने मिल्वौकी के एक न्यायाधीश को गिरफ्तार किया है, जिन पर आव्रजन अधिकारियों से बचने में एक व्यक्ति की मदद करने का आरोप है। सर्किट कोर्ट की जज हन्नाह डुगन पर पिछले सप्ताह एक व्यक्ति और उसके वकील को जूरी के दरवाजे से अपने कोर्टरूम से बाहर निकालने का आरोप है, जब उन्हें पता चला कि आव्रजन अधिकारी उसे गिरफ्तार करने के लिए वहां आए हैं। एजेंटों द्वारा उसका पीछा करने के बाद उस व्यक्ति को कोर्टहाउस के बाहर हिरासत में लिया गया। ये भी पढ़ें-India-Pakistan Relations:भारत के कदम पड़ोसी को पड़ेंगे भारी, पाकिस्तान को सताने लगी दवाओं की किल्लत की चिंता संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: वेनेजुएला के गिरोह के सदस्य को बचाने का आरोप, न्यू मैक्सिको के पूर्व जज गिरफ्तार #World #International #Us #UsaNews #NewMexico #VenezuelaGangMembers #SubahSamachar