TOP News: अमेरिका का सीरिया में ISIS पर एयरस्ट्राइक; आज बंगाल-असम दौरे पर PM मोदी, कोहरे-सर्दी का सितम जारी
अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू किया। पालमायरा में अमेरिकी सैनिकों और एक दुभाषिये की हत्या के जवाब में ट्रंप के आदेश पर 70 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। अमेरिका ने साफ कहा कि यह युद्ध की शुरुआत नहीं, बल्कि बदले की कार्रवाई है। अमेरिका में जेफरी एपस्टीन तस्करी मामले से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक होने लगी हैं। अमेरिकी न्याय विभाग ने दो दशक पुराने दस्तावेज जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे सत्ता, राजनीति और न्याय व्यवस्था से जुड़े कई दबे राज सामने आने की उम्मीद है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों में राहत सीमित रहेगी। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने की खबरें सामने आई हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर चिंता गहरी हुई है। केंद्र सरकार देश के बंदरगाहों और जहाजों की सुरक्षा के लिए ब्यूरो ऑफ पोर्ट सिक्योरिटी के गठन की तैयारी में है। वहीं भारतीय सेना 850 कामिकाजे ड्रोन खरीदकर अपनी ताकत बढ़ाएगी। इसके अलावा कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है और जलवायु संकट के चलते 2025 में भारी जान-माल का नुकसान दर्ज किया गया है। पढ़ें आज की अहम खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 06:56 IST
TOP News: अमेरिका का सीरिया में ISIS पर एयरस्ट्राइक; आज बंगाल-असम दौरे पर PM मोदी, कोहरे-सर्दी का सितम जारी #IndiaNews #National #SubahSamachar
