US: आखिरकार खत्म होगा अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन, सदन से पारित हुआ बिल

अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन आखिरकार खत्म होने के कगार पर है। बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस ने शटडाउन खत्म करने वाले विधेयक को पारित कर दिया। अब इस बिल को हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के पास भेजा गया है। राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ ही 43 दिन चलने वाला शटडाउन खत्म हो जाएगा। प्रतिनिधि सदन में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने 222-209 के मतों से विधेयक पारित करा लिया। सीनेट पहले ही इस विधेयक को पारित कर चुकी है और अब बस राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर का इंतजार है। राष्ट्रपति ट्रंप ने विधेयक पारित होने को बहुत बड़ी जीत बताया। गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी किफायती देखभाल कानून के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य कवरेज के लिए टैक्स क्रेडिट बढ़ाने की मांग कर रही है। इस साल के अंत में यह टैक्स क्रेडिट खत्म हो रही है। अगर सरकार टैक्स क्रेडिट नहीं बढ़ाती है तो लोगों को मिलने वाला स्वास्थ्य कवरेज महंगा हो जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर शटडाउन इतना लंबा खिंचा, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी नहीं मानी और आखिरकार डेमोक्रेटिक पार्टी को ही झुकना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 05:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: आखिरकार खत्म होगा अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन, सदन से पारित हुआ बिल #World #International #Us #DonaldTrump #UsShutdown #SubahSamachar